
दुर्ग । जामुल क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया था।
14 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6.30 बजे ईदगाह के सामने घासीदास नगर जामुल में विकास प्रजापति (26 वर्ष), निवासी संतोषी पारा कैंप-2 छावनी को अज्ञात व्यक्ति ने बर्थडे इवेंट मैनेजमेंट का काम दिलाने के बहाने फोन कर बुलाया था। विकास जब ईदगाह के पास इंतजार कर रहा था, तभी बाइक में सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और बोले कि वह शिवम साव की हत्या में शामिल था, जिसके बाद उसे पिस्टल से गोली मारी गई। गोली उसके दाहिने कान के पास से गुजर गई और दोनों आरोपी भाग निकले।
मामले में थाना जामुल में अपराध क्रमांक 911/2025 धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
छानबीन में खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि दिसंबर 2024 में शिवम साव की हत्या के मामले में 5 आरोपी जेल भेजे गए थे। पूछताछ में संदेही करण साव (27 वर्ष) ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए बिहार शरीफ में रिश्तेदारों से संपर्क कर भाड़े के शूटर बुलाए, और उन्हें वाहन, बाइक व सिम कार्ड उपलब्ध कराया।
भाड़े के इन शूटरों ने 14 नवंबर को विकास प्रजापति को बर्थडे इवेंट के बहाने बुलाकर हमला किया।
घटना में शामिल षड्यंत्रकारी करण साव के साथ उसका छोटा भाई ऋषभ, बड़े पापा संजय साव, चाचा संतोष साव, बड़े पापा विनय कुमार साव और दोस्त सुमीत कुमार शाह को गिरफ्तार कर 17/11/2025 को न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य मुख्य आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम भेजी गई है।
गिरफ्तार आरोपी — 6
- करण साव, उम्र 27 वर्ष, बैकुण्ठ धाम छावनी
- ऋषभ त्रिलोचन साव, उम्र 21 वर्ष, बैकुण्ठ धाम छावनी
- संजय, उम्र 58 वर्ष, बैकुण्ठ धाम छावनी
- संतोष, उम्र 58 वर्ष, बैकुण्ठ धाम छावनी
- विनय कुमार साव, उम्र 66 वर्ष, बैकुण्ठ धाम छावनी
- सुमीत कुमार, उम्र 21 वर्ष, कैंप-2 छावनी