
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित किया जाएगा। दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बहुप्रतीक्षित मैच की टिकटें कब और कहां उपलब्ध होंगी।
टिकट बिक्री को लेकर उत्सुकता चरम पर है। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी, जिसका आधिकारिक माध्यम वेबसाइट ticketgini.in होगा। ऑनलाइन टिकट खरीदना अधिक सुविधाजनक रहेगा, क्योंकि दर्शकों की भारी भीड़ की संभावना है।
जो लोग ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है। 24 नवंबर से रायपुर इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट उपलब्ध रहेंगे। दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से टिकट खरीद सकेंगे।