
दुर्ग । छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल, आरक्षक (भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम 2007 के नियम 12(1) के तहत जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेडमेन) के अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
आज पुलिस लाइन दुर्ग में टेस्ट का आयोजन हुआ, जिसमें अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के वे अभ्यर्थी जिन्होंने आरक्षक ट्रेडमेन (चालक, टेंट खलासी, डीआर, कुक, स्वीपर, धोबी, नाई) के पदों के लिए आवेदन किया है और लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे निर्धारित तिथि को रक्षित केंद्र दुर्ग (कोतवाली थाना के पीछे, जीवन प्लाज़ा के सामने, जिला दुर्ग) में आयोजित ट्रेड टेस्ट के लिए उपस्थित हों।