
सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तुमालपाड़ जंगल में रविवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन नक्सलियों को ढेर किया है। मारे गए नक्सलियों में 5 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर माड़वी देवा भी शामिल है। इसके साथ ही सीएनएम कमांडर पोड़ियम गंगी और एरिया कमेटी सदस्य सोड़ी गंगी भी मुठभेड़ में मारे गए।
सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। रविवार सुबह टीम के इलाके में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कुछ देर तक रुक-रुककर फायरिंग चलती रही।
मौके से हथियार और विस्फोटक बरामद
घटनास्थल से 303 राइफल, BGL लॉन्चर्स, हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। क्षेत्र में जवानों का सघन सर्च अभियान जारी है।