कैलाश नगर में इवेंट मैनेजर पर फायरिंग, दीवारों पर मिले गोली के निशान


भिलाईनगर, 15 नवंबर। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले युवक पर फायरिंग की गई है। अज्ञात हमलावरों ने युवक को निशाना बनाकर गोली चलाई। निशाना चूक जाने के कारण गोली युवक के कान को छूकर निकल गई। इस जानलेवा हमले में युवक के कान में मामूली चोट आई है। बड़ा हादसा टल गया, लेकिन खुलेआम गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक को अज्ञात व्यक्ति ने अनजान नंबर से फोन कर कैलाश नगर मंगल मार्केट में बर्थडे प्लानिंग के बहाने बुलाया था। घटनास्थल जामुल थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

जामुल पुलिस ने मौके का अवलोकन किया। घटना स्थल से गोली चलने के बाद के अवशेष बरामद किए गए हैं। साथ ही आसपास की दीवारों पर फायरिंग के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि हमलावर ने विकास प्रजापति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कैंप निवासी विकास प्रजापति इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बर्थडे पार्टी के संबंध में चर्चा के लिए कैलाश नगर मंगल मार्केट बुलाया था। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने उस पर गोली चला दी। जामुल पुलिस युवक से थाने में पूछताछ कर रही है, साथ ही हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।

गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई – SSP
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है, जिस पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। मौके का अवलोकन कर लिया गया है और जांच के लिए प्रोफेशनल टीम भी पहुंच चुकी है।

एफएसएनएल टीम मौके पर
घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एफएसएनएल टीम पहुंच चुकी है। टीम के द्वारा घटनास्थल से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *