
नगर के पुरोहित आचार्य पंडित पुणेंद्र शर्मा ने कराया विधि विधान से पूजा संपन्न
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी के पवन अवसर पर पिपरिया थाना मे शस्त्रों की पूजा की गई इस पूजा को नगर के पुरोहित आचार्य पंडित पुणेंद्र शर्मा ने संपन्न कराया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असत्य पर सत्य की जीत का यह पर्व विजय दशमी को सभी जगहों पर माता काली जी की पूजा करने की परंपरा है,प्राचीन काल में राजा महाराजा इस दिन अपने अपने शस्त्रों की पूजा करते थे पूजन के बाद बली भी दी जाती थी इसी ध्यान में रखते हुए आज भी समस्त शस्त्र धारक अपने अपने शस्त्रों की पूजा करते है इसी परंपरा आज भी हमारे देश के जवान निभाते हुए नजर आते है, इसकी जीवंत तस्वीर हमे पिपरिया थाना में भी देखने को मिली जहां दशहरे के मौके पर पिपरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप ने अपने पूरे स्टाफ के साथ थाना के शास्त्रों की पूजा की पूजा के पश्चात उन्होंने बली भी दी और फिर आरती कर प्रसाद वितरण किया इस संपूर्ण पूजन कार्य को नगर के पुरोहित आचार्य पंडित पुणेंद्र शर्मा ने विधिवत संपन्न कराया पूजन के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, उप निरक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर, जयराम यादव, सहायक उप निरक्षक बीरबल वर्मा, मुकेश साहू, प्रधान आरक्षक ओमन मरावी ,संजय, आशुतोष, महिला प्रधान आरक्षक , रामसिया कंवर, आरक्षक हेमंत शर्मा,राजकुमार साहू , दिनेश चंद्रवंशी, योगी जी , महिला आरक्षक पूनम तिवारी, सीता चंद्रवंशी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
