
- थाना सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
- धारदार चापड़ दिखाकर आमजन को डराने-धमकाने का आरोपी गिरफ्तार।
- पूछताछ पर जालबांधा के स्कूल से लैपटॉप चोरी करने का जुर्म कबूल किया।
- आर्म्स एक्ट एवं नकबजनी की धाराओं के तहत कार्यवाही।
- आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध दर्ज।
- न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
दुर्ग । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आकाश गंगा प्रेश कॉम्प्लेक्स के पास सुपेला में एक युवक द्वारा चापड़ दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने की मुखबिर से सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम कालीचरण देवराज, पिता रामु देवराज, उम्र 22 वर्ष, पता पवनतरा चौकी जालबांध जिला खैरागढ़, हाल पता सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर बताया।
आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चापड़ बरामद किया गया। तलाशी में दो लैपटॉप, दो माउस और एक चार्जर भी पुलिस ने जब्त किया। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अपराध क्रमांक 933/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, 305(ई), 331(4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, प्रआर योगेश चंद्राकर, प्रआर उपेंद्र सिंह, आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपूत, कुलदीप शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी: कालीचरण देवराज, उम्र 22 वर्ष, पता पवनतरा चौकी जालबांध, जिला खैरागढ़, हाल पता सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग।