
- नशे के खिलाफ थाना उतई पुलिस की सख्त कार्रवाई
- अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- 1.230 किलो गांजा बरामद, कीमत ₹12,500
- आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
- दुर्ग पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
दुर्ग ।
ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना उतई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की।
दिनांक 07.08.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डुंडेरा, शिव चौक में एक महिला और एक पुरुष अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उनका नाम भोजा बाई कोसरे और अजय कुमार देशलहरे बताया गया। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उनके पास से एक प्लास्टिक पॉलीथिन में 1.230 किलो गांजा बरामद हुआ।
दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर गांजा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 308/2025 दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों के नाम
- भोजा बाई कोसरे, उम्र 50 वर्ष, निवासी शिव चौक, ग्राम डुंडेरा, थाना उतई, जिला दुर्ग
- अजय कुमार देशलहरे, उम्र 29 वर्ष, निवासी सुभाष चौक, ग्राम डुंडेरा, थाना उतई, जिला दुर्ग
जप्त संपत्ति
- 1.230 किलो मादक पदार्थ गांजा
- कुल कीमत – ₹12,500
कार्यवाही में योगदान
उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक ध्रुव नारायण चंद्राकर, टिकेंद्र साहू, महिला आरक्षक पूजा सोनकर, बिंदु भाले और एसीसीयू टीम का सराहनीय योगदान रहा।