
दुर्ग। कुम्हारी थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 50 पौव्वा देशी शोले मसाला शराब, जिसकी कीमत लगभग 4000 रुपये है, जब्त की गई है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान के अंतर्गत प्राप्त हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को कुम्हारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लिमतरा शासकीय अस्पताल के पास एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 BE 1264 से अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका और पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुनील कुमार महतो, निवासी चरोदा बस्ती तथा सोनू देवांगन, निवासी हाउसिंग बोर्ड चरोदा बताए। तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक बोरी में रखे 50 पौव्वा शोले देशी मसाला मदिरा बरामद की गई, जिसे मौके पर जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
मामले में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 244/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध घटित करना पाए जाने पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।