
दुर्ग । थाना जामुल पुलिस ने झपटमारी की एक वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी ₹6,000 जब्त किए हैं। यह कार्यवाही गोकुलधाम के पास आम सड़क, जामुल क्षेत्र में हुई घटना के बाद की गई।
मामले का विवरण:
प्रार्थी दीपक कुमार त्रिपाठी, निवासी आजाद चौक, रामनगर (वैशाली नगर), ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई 2025 को उसके दोस्त देवपाल पर्वत ने शंकराचार्य अस्पताल चलने का कहकर उसे गोकुलधाम बुलाया। वहां पहले से मौजूद देवपाल पर्वत ने धमकी देते हुए उसके पास रखा मोबाइल और नगदी ₹6,000 झपट लिए।
मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 608/2025, धारा 304(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिये और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों देवपाल पर्वत और संदीप सिरोमणी को रामनगर, सुपेला क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए झपटमारी में ली गई नगदी पुलिस को सौंप दी। दोनों आरोपियों को 04 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जब्त सामग्री:
- नगदी राशि ₹6,000
गिरफ्तार आरोपी:
- देवपाल पर्वत, पिता स्व. धर्मपाल पर्वत, उम्र 40 वर्ष, निवासी छुट्टन साव का किराए का मकान, आजाद चौक, रामनगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग
- संदीप सिरोमणी, पिता राम सिरोमणी, उम्र 40 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग
इस कार्रवाई में विशेष योगदान:
- निरीक्षक राजेश मिश्रा
- सउनि राजेश साहू
- आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, तिरिथ बंजारे, राधेलाल यादव, दीपक सिंह