अस्मी खरे को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रण, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में जीत के लिए सम्मानित होंगी


दुर्ग । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से तालपुरी भिलाई की होनहार छात्रा अस्मी खरे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ‘एट होम’ स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला है। अस्मी ने अपनी टीम कोडिंग विजार्ड का नेतृत्व करते हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में जीत हासिल की थी।

अस्मी की उपलब्धि

अस्मी खरे वर्तमान में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी टीम ने गेल इंडिया के लिए एक जियो लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली विकसित की, जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के जीपीएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज हो सके।

टीम के सदस्य

अस्मी की टीम में यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम शामिल हैं। यह टीम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हैकाथॉन पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

राष्ट्रपति भवन में आमंत्रण

अस्मी देश की श्रेष्ठ सात टीम लीडर्स में एक हैं, जिन्हें इस विशेष आमंत्रण के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर उत्साहित अस्मी ने राष्ट्रपति का आभार जताते हुए कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है और मैं अपने शहर और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके गर्व महसूस कर रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *