सट्टा पर सुपेला पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक – दो जगहों से 08 आरोपी गिरफ्तार, 41 हजार से अधिक नगदी, मोबाइल व सट्टा सामग्री जब्त


—-000—-

थाना सुपेला क्षेत्र अंतर्गत मटन मार्केट सुपेला एवं उड़िया मोहल्ला मस्जिद के पास सट्टा खेलने की सूचना पर सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष सर्जिकल रेड की। दोनों स्थानों से 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अंकों के जरिये लोगों से पैसे का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहे थे। मौके पर सट्टा पट्टी, रजिस्टर, मोबाइल व नगदी रकम सहित साक्ष्य जब्त किए गए।


पहली कार्यवाही – उड़िया मोहल्ला क्षेत्र:

दिनांक 01.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़िया मोहल्ला मस्जिद के पास कुछ व्यक्ति संगठित होकर सट्टा चला रहे हैं। सुपेला पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:

गिरफ्तार आरोपी एवं जब्त रकम:

  1. राकेश उर्फ कुन्नु चौहान – ₹12,410
  2. रवि दीप उर्फ तुफान – ₹4,525
  3. अशोक बघेल – ₹1,720
  4. अर्जुन सोनकर – ₹1,050

इन सभी आरोपियों से 1-1 मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची व डॉट पेन बरामद कर कुल ₹19,705 की संपत्ति जब्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 891/2025, धारा 06(ख) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 112 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।


दूसरी कार्यवाही – मटन मार्केट क्षेत्र:

उसी दिन मटन मार्केट सुपेला में दबिश देकर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:

गिरफ्तार आरोपी एवं जब्त रकम:

  1. रवि उर्फ चूचरू साहनी – ₹8,200
  2. रितेश नायर – ₹2,600
  3. राहुल साहनी – ₹5,170
  4. अमित विभार – ₹5,380

इन सभी से भी 1-1 मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची व डॉट पेन बरामद कर कुल ₹21,350 की संपत्ति जब्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 893/2025, धारा 06(घ) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 112 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।


गिरफ्तार आरोपी:

पहली टीम:

  • राकेश उर्फ कुन्नु चौहान, उम्र 35, उड़िया मोहल्ला शंकर पारा, सुपेला
  • रवि दीप उर्फ तुफान, उम्र 29, उड़िया मोहल्ला शंकर पारा, सुपेला
  • अशोक बघेल, उम्र 38, उड़िया मोहल्ला शंकर पारा, सुपेला
  • अर्जुन सोनकर, उम्र 32, पारस को-ऑपरेटिव के पास, राजीव नगर, सुपेला

दूसरी टीम:

  • रवि उर्फ चूचरू साहनी, उम्र 37, शिव मंदिर के पास, राजीव नगर, सुपेला
  • रितेश नायर, उम्र 20, उड़िया मोहल्ला, शंकर पारा, सुपेला
  • राहुल साहनी, उम्र 32, मल्लाह पारा, नेहरू भवन रोड, सुपेला
  • अमित विभार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *