ऑपरेशन मुस्कान में दुर्ग पुलिस को राज्य में सर्वाधिक सफलता – 181 गुमशुदा बच्चों को खोजकर लाने में प्रथम स्थान हासिल


दुर्ग । “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत दुर्ग पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की तलाश में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। राज्य स्तर पर अभियान में दुर्ग पुलिस ने कुल 181 बच्चों को खोज निकाला, जिनमें दीगर राज्यों से 28 तथा छत्तीसगढ़ राज्य से 153 बच्चे बरामद किए गए। इस उत्कृष्ट कार्य के चलते दुर्ग पुलिस ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

दीगर राज्य से दस्तयाब किए गए 28 बच्चे निम्न राज्यों से बरामद हुए:

  • महाराष्ट्र – 15
  • मध्यप्रदेश – 04
  • उत्तर प्रदेश – 02
  • उड़ीसा – 02
  • बिहार – 01
  • राजस्थान – 01
  • झारखंड – 01
  • तेलंगाना – 01
  • आंध्र प्रदेश – 01

प्रत्येक थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा की गई कार्यवाही:
थाना सुपेला – 08, नंदनी – 03, कुम्हारी – 03, भिलाई भट्टी – 03, वैशाली नगर – 03, जामुल – 01, धमधा – 01, मोहन नगर – 01, पाटन – 01, पुलगांव – 01, उतई – 01, छावनी – 01, दुर्ग – 01

इन टीमों द्वारा तकनीकी सहायता और जमीनी कार्य के समन्वय से बच्चों की खोजबीन में सफलता प्राप्त हुई। जीआरपी और रेलवे पुलिस का अभियान में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

सर्वाधिक बच्चों की बरामदगी वाले थाने:

  • थाना सुपेला – 25
  • थाना जामुल – 19
  • थाना खुर्सीपार – 16

दुर्ग पुलिस बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत गुम बच्चों की तलाश हेतु विशेष अभियान 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया गया।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सभी थानों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। सहायक नोडल अधिकारी द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान कर गुम बच्चों की खोजबीन हेतु ठोस रणनीति बनाई गई।

प्रत्येक प्रकरण में टीम ने बच्चों के परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर संभावित स्थानों की पहचान की और टीमों को अन्य राज्यों में भी रवाना किया गया।

इस अभियान के दौरान 31 बालक और 150 बालिकाएं सहित कुल 181 बच्चों को सकुशल बरामद कर, विधिसम्मत रूप से उनके परिजनों को सौंपा गया। अन्य राज्यों से बरामद किए गए बच्चों को भी सुरक्षित वापस लाया गया।

राज्य स्तर पर आयोजित इस व्यापक अभियान में दुर्ग पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *