शिव महापुराण कथा के दौरान रात्रिकालीन ट्रैफिक कंट्रोल – विशेष प्रवर्तन दल की तैनाती, नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई


भिलाई । सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ एवं रात्रिकालीन यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु रात्रि 09:00 बजे से 12:00 बजे तक विशेष प्रवर्तन दल (Special Enforcement Team) का गठन किया गया।

इस दल की तैनाती का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना, स्थल पर भीड़ नियंत्रित करना, और ट्रैफिक व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखना था।
रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान टीम द्वारा नियमों के उल्लंघन पर तत्काल प्रवर्तनात्मक कार्रवाई की गई, जिसमें निम्नानुसार प्रकरण दर्ज किए गए:

▪️ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत – 05 प्रकरण
▪️ प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर – 18 प्रकरण
▪️ तेज रफ्तार / रैश ड्राइविंग पर – 17 प्रकरण
▪️ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन संचालन पर – 07 प्रकरण
▪️ बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन संचालन पर – 08 प्रकरण

उक्त कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आयोजन स्थल पर यातायात की सुव्यवस्थित निगरानी एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह व्यवस्था कथा की संपूर्ण अवधि तक प्रतिदिन प्रभावी रूप से जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *