
धमतरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एकता नगर कॉलोनी निवासी बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र वैभव साहू (उम्र 19 वर्ष) ने सोमवार को ज़हर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, वैभव ने खिड़की टोला क्षेत्र में कीटनाशक ज़हर पी लिया था।
बताया जा रहा है कि वैभव ने हाल ही में अपने गले की सोने की माला को धमतरी की एक ज्वेलरी दुकान में 35 हज़ार रुपये में गिरवी रखा था, और यह पूरी रकम उसने ऑनलाइन सट्टा खेलने में गंवा दी। लगातार पैसे हारने और बढ़ते तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
ज़हर पीने के बाद वैभव सड़क किनारे बेसुध मिला, जिसे राहगीरों की मदद से पहले नजदीकी अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वैभव की असामयिक मौत से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।