बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे की पोल खोलती घटिया निर्माण सड़क, पहली बारिश में धंसी सड़क

बिलासपुर-जबलपुर l बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे के घटिया निर्माण की पोल तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने खोल दी है ठेकेदार द्वारा इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसके चलते पहली ही बारिश में निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर धंस चुकी है

लगभग 400 किलोमीटर का नेशनल हाईवे नंबर 45 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जबलपुर को जोड़ती है इस हाईवे पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है कोलकाता के ठेकेदार श्याम इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा केंवची से लेकर ग्राम डूंगरा तक 139 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है

घटिया निर्माण की वजह से सड़क धंसी

निर्माण का स्तर इतना घटिया है कि महज तीन दिनों की बारिश से ही सड़क ने दम तोड़ दिया है इस क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क धंस चुकी है जीपीएम जिले के बेलपत जोगिसर गांव के पास सबसे घटिया निर्माण हुआ है यहां कई जगहों पर सड़क में लगभग 20 फीट के गड्ढे हो चुके हैं

भारी भ्रष्टाचार का आरोप

सड़क निर्माण में ठेकेदार का भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है यहां अर्थ वर्क और पिचिंग का काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है कई जगहों पर अर्थ वर्क का काम पूरा हुए बगैर ही डामर को बिछा दी गई है जिसके चलते इस सड़क की पहली बारिश में ये दुर्दशा देखने को मिल रही है

लोग बोले – सड़क की डिजाइन में ही खामियां

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की इस सड़क की डिजाइन में ही खामियां हैं तकनीकी त्रुटियां हैं जिस जगह पर पुलिया निर्माण किया जाना था वहां पुलिया का निर्माण ही नहीं किया गया इसके कारण पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश और तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे सड़क कई जगहों पर धंस चुकी है [1]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *