PMGSY सड़क की पोल खोल! घटकर्रा गांव में 31.63 लाख की सड़क पहली बारिश में उखड़ी, बिजली खंभे के इर्द-गिर्द बना दी सड़क

गरियाबंद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत गरियाबंद जिले के छुरा तहसील के घटकर्रा गांव में 31.63 लाख रुपये की लागत से बनी 700 मीटर लंबी सड़क पहली ही बारिश में उखड़ने लगी है। सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि सड़क बिजली के खंभे के चारों ओर से बनाई गई है, जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है।

PM JANMAN योजना के तहत बन रही इस सड़क का मकसद विशेष पिछड़ी जनजातियों को सालभर सड़क सुविधा देना है, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही से योजना का मकसद फेल होता दिख रहा है।

वहीं PMGSY एसडीओ विनय गिदवानी ने सफाई देते हुए कहा कि बारिश से पहले बीटी कार्य होना था। बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए बिजली विभाग को डिमांड भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही पोल हटा दिया जाएगा। फिलहाल हादसे से बचाव के लिए पोल में रेडियम लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *