
रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक समेत आरक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है।

कौन-कौन हुए तबादले?
- योगेश कश्यप, प्रभारी निरीक्षक, पुरानी बस्ती थाना, रायपुर का तबादला कबीरधाम किया गया है।
- सोनल ग्वाला, निरीक्षक, सुकमा का तबादला बेमेतरा किया गया है। वह सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में घायल हुए थे।
- आशीर्वाद राहटगांवकर, निरीक्षक का तबादला राजनांदगांव किया गया है। पहले उनका तबादला रायगढ़ से सुकमा किया गया था, जिसे अब संशोधित किया गया है।

क्यों किए गए तबादले?
यह सभी तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस विभाग में प्रशासनिक सुधार और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना है [1]।


