
कोरबा । कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पोड़ीबहार इलाके में शनिवार रात एक 9 वर्षीय मासूम बालिका के अपहरण की घटना ने सभी को चौंका दिया। लेकिन कोरबा पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने इस संगीन वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया।
आरोपी 19 वर्षीय युवक दशरथ सिदार ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जंगल की ओर भाग निकला था। पुलिस ने तकनीकी और मानव संसाधनों का उपयोग करते हुए जंगलों की खाक छानी और आखिरकार दादर के जंगल से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आरोपी दशरथ सिदार को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है और बताया कि वह बच्ची पर काफी समय से गलत नजर रखे हुए था।