
बीजापुर । बीजापुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली वेको देवा और ग्रामीण समैया की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की वजह मुखबिरी का शक बताई जा रही है। नक्सलियों ने बीती रात यमपुर सैंड्रा बोर गांव में इस घटना को अंजाम दिया। आत्मसमर्पित नक्सली वेको देवा और ग्रामीण समैया की हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है और पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।