
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे पुल हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री इस समय तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में साइप्रस पहुंचे हैं, जहां साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर जमीनी हालात की जानकारी ली। पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और तत्परता से कई लोगों की जान बचाई। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
इधर, महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर बताया, “पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज सरकार कराएगी।”