
भिलाई। इंफीनॉक्स कैपिटल और रोजो ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक फर्जी ट्रेडिंग कंपनियों के नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर करीब 2 करोड़ 50 लाख 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी ज्ञान प्रकाश साहू (उम्र 37, निवासी कोहका, भिलाई) ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात पुराने परिचित उत्तम कुमार साहू से हुई। उत्तम के साथ निखिल चंद्राकार, पवन साहनी और उमेश पटेल नामक लोग भी मिले, जिन्होंने इंफीनॉक्स कैपिटल नाम की ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कर हर महीने 10-20% लाभ का झांसा दिया।
शिकायतकर्ता को विभिन्न माध्यमों से झांसे में लेकर इन चारों आरोपियों ने उससे कुल 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंक खातों और नकद के रूप में ले ली, जिसमें से केवल 1.22 करोड़ रुपये ही वापस किए गए।
शेष राशि 1.30 करोड़ रुपये की मांग करने पर आरोपियों ने टालमटोल किया और बाद में रोजो ट्रेड FX लिमिटेड नाम से नई कंपनी शुरू कर पैसे दोगुना करने की बात कहने लगे। लेकिन रकम वापस नहीं की। इस धोखाधड़ी को लेकर वैशाली नगर थाना में IPC की धारा 420, 120-B, 467, 468, 471 के तहत अपराध क्रमांक 167/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी निखिल चंद्राकार (उम्र 37 वर्ष, निवासी प्रगति नगर, नेवई) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एप्पल iPhone 13 जब्त किया है। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।