
जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले के पीथमपुर एनीकट में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अपने भाई और भतीजे-भतीजी के साथ नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पीथमपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद साहू के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी
लक्ष्मी प्रसाद साहू अपने भाई और भतीजे-भतीजी के साथ पीथमपुर एनीकट में नहाने गया था। इसी दौरान उसने अपने भतीजे-भतीजी को गहरे पानी में जाने से मना किया और खुद पानी में उतर गया। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और जांजगीर होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लक्ष्मी प्रसाद साहू की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।