
:
दुर्ग । , शुक्रवार को दुर्ग पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनरल परेड की सलामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ने ली। परेड के पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों की वेषभूषा का निरीक्षण किया गया, जिसमें उत्कृष्ट वेषभूषा धारण करने वालों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
इसके बाद शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक भारी वाहनों की स्थिति की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को वाहनों को अच्छी स्थिति में बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), उप पुलिस अधीक्षक (लाईन), उप पुलिस अधीक्षक (अजाक), उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), रक्षित निरीक्षक सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
