
रायपुर (छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में हुए चाकूबाजी के मामले का पुलिस ने तेजी से खुलासा करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 1 जून 2025 की रात की है, जब शिकायतकर्ता श्रेयांश सोनी अपने भाई और भाभी के साथ बर्गर किंग रेस्टोरेंट से लौट रहे थे।
ओवरब्रिज मोड़ पर कार को मारी टक्कर, विरोध करने पर हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, शंकर नगर ओवरब्रिज मोड़ पर एक अज्ञात बाइक सवार ने श्रेयांश की कार को पीछे से टक्कर मार दी। जब श्रेयांश ने विरोध किया तो तीन लड़कों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बड़े भाई प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया। उनके पैर में गंभीर चोट आई, साथ ही सिर पर किसी भारी वस्तु से भी वार किया गया।
एफआईआर दर्ज, तकनीकी जांच से आरोपियों की हुई पहचान
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 257/25 के तहत बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और दोपहिया वाहन क्रमांक CG 04 CW 1827 की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू हुई। टीम को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन नाबालिग आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली।
तीनों नाबालिग आरोपी पकड़े गए, चाकू और बाइक जब्त
पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक को जब्त कर लिया है। तीनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।