
दुर्ग । जिले में म्यूल अकाउंट के जरिये सायबर फ्रॉड के अवैध लेन-देन के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग तथा थाना सुपेला, मोहन नगर व भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता मिली।
पुलिस को जानकारी मिलने पर उत्कर्ष बैंक के खाताधारक प्रशांत विश्वकर्मा और मोंटू कुमार से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पैसे लेकर अपने बैंक खाते किराये पर दूसरों को संचालन के लिए दिए थे। जांच में इन खातों से सायबर फ्रॉड की रकम 29,036 रुपये का लेन-देन पाया गया। दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला द्वारा की जा रही है।
एक अन्य मामले में, पंजाब नेशनल बैंक के खाते में गुजरात और महाराष्ट्र के व्यक्तियों से सायबर फ्रॉड कर 50,000 रुपये का लेन-देन हुआ था। खाता धारक रफीक खान ने भी पैसे लेकर खाता किराये पर देने की बात स्वीकार की। उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है।
इसी प्रकार, बैंक ऑफ इंडिया के दो खातों से अन्य राज्यों से सायबर फ्रॉड कर लगभग 3 लाख रुपये का लेन-देन सामने आया। खाताधारक समीर वर्मा और विपिन शुक्ला ने बताया कि उन्होंने खाते मोहम्मद कलाम को किराये पर दिए थे। मोहम्मद कलाम ने भी आगे पैसे लेकर खाता किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था। इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- प्रशांत विश्वकर्मा
- मोंटू कुमार
- रफीक खान
- समीर वर्मा
- विपिन शुक्ला
- मोहम्मद कलाम
इस पूरी कार्यवाही में एसीसीयू, थाना सुपेला, भिलाई नगर एवं मोहन नगर की सराहनीय भूमिका रही।