
भिलाई । वैशाली नगर क्षेत्र निवासी प्रहलाद शाह द्वारा अपने भतीजे रजत शाह के अपहरण की सूचना थाना वैशाली नगर में दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि रजत शाह के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने WhatsApp कॉल कर पैसों के लेन-देन को लेकर धमकी दी और 5,00,000/- रुपये की फिरौती की मांग की गई। इस शिकायत पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 351(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच एवं कार्रवाई:
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर का लोकेशन और सीडीआर प्राप्त करने हेतु साइबर सेल से सहयोग लिया। लोकेशन झारखंड के बोकारो में प्राप्त होने पर वैशाली नगर थाना पुलिस और ACCU टीम को बोकारो रवाना किया गया।
बोकारो में संदेही राहुल पासवान की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि रजत शाह को सिमरन और अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्रीम इलेवन क्रिकेट के नाम पर झांसा देकर अपहरण किया गया। उन्होंने रेड्डी अन्ना नामक क्रिकेट सट्टेबाज के लिए खेलते हुए पैसे हार जाने पर फिरौती के लिए रजत शाह को बंदी बनाकर उसके परिजनों से 5 लाख रुपये की मांग की।
राहुल की निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर उस स्थान पर गई, जहां रजत शाह को रखा गया था। परंतु आरोपी सिमरन और उसके अन्य साथी रजत को वहां से कहीं और ले गए थे। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस पत्रातु स्टेशन पहुंची, जहां से रजत शाह को मुक्त कराया गया तथा घेराबंदी कर सिमरन को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तारी व पूछताछ:
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- सिमरन कौर, उम्र 21 वर्ष, मूल निवासी अमृतसर (पंजाब), वर्तमान में मदर टेरेसा नगर, भिलाई में निवासरत।
- राहुल पासवान, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेरमो, बोकारो (झारखंड)।
दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने साजिशपूर्वक रजत शाह का अपहरण किया, उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की, और परिजनों से फिरौती मांगी। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी:
प्रकरण की विवेचना के दौरान एक अन्य आरोपी शिव उर्फ शिवेन्द्र तिवारी का नाम सामने आया, जिसे उसके निवास स्थान से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर सिमरन से पहचान हुई थी। सिमरन ने उसे क्रिकेट सट्टे का काम करने के लिए स्थानीय सटोरियों का नंबर देने को कहा, जिस पर शिवेन्द्र ने भिलाई के सटोरियों का नंबर उपलब्ध कराया।
शिवेन्द्र तिवारी, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोसा नगर, सुपेला (भिलाई) को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
निष्कर्ष एवं वर्तमान स्थिति:
पुलिस की सक्रियता एवं सटीक सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गया। प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही, सट्टा गतिविधियों में शामिल अन्य व्यक्तियों की जांच भी प्रचलित है। मामला गंभीर प्रकृति का होने के कारण तकनीकी व मैदानी स्तर पर जांच सतत जारी है।