छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी: बीजापुर-सुकमा मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, नारायणपुर में मारे गए थे 27 उग्रवादी



सुकमा ।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। गुरुवार को सुकमा और बीजापुर जिले में हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कुल 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया, हालांकि इस दौरान दो जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

सुकमा मुठभेड़:
सुकमा जिले में कोबरा 210 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई अन्य नक्सली घायल हुए हैं।

बीजापुर मुठभेड़:
वहीं बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में जवानों ने पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

नारायणपुर में सबसे बड़ी कार्रवाई:
इससे पहले बुधवार को नारायणपुर जिले में चल रहे बड़े संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित कुल 27 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस ऐतिहासिक कार्रवाई में दो जवान शहीद हुए थे, जबकि दो घायल हुए थे। घायल जवानों में से एक ने बुधवार को और दूसरे ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है और हालिया कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि राज्य में नक्सल विरोधी ऑपरेशन लगातार निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *