
भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परिजन को खाना पहुंचाने जा रहे दो युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए, जिसमें 21 वर्षीय युवक रुपेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय चचेरा भाई निहाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक पास की कंपनी में टिफिन देने जा रहे थे। जैसे ही वे इंजीनियरिंग पार्क के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से रुपेन्द्र सड़क पर काफी दूर तक घिसटता चला गया। ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव सुपेला शास्त्री अस्पताल की मरच्यूरी में भेजा गया, वहीं गंभीर रूप से घायल निहाल को पहले शास्त्री अस्पताल और फिर दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।