
भिलाई । भिलाई छावनी कैंप-1 में एक परिवार को पुरानी दुश्मनी की कीमत अजीबो-गरीब अंदाज़ में चुकानी पड़ी। आरोपियों ने घर के बाहर मुर्गे की बलि दी, कटे हुए नींबू, चूड़ियां और सिंदूर फेंका और बेटी को उठाने की धमकी दी।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे पुलिस को बड़ी मदद मिली। पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रैक कराकर टीम भेजी और आरोपी जे कुमार को पकड़ लिया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया कि जे कुमार एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अमित जोश का शूटर रह चुका है। उसके शहर के नामी बदमाशों और महादेव गिरोह से संबंध हैं। इसी रंजिश में यह सब किया गया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसके पुराने मामलों की भी जांच कर रही है। कुछ महीने पहले भी छावनी क्षेत्र में एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भी आरोपी की तलाश जारी थी।