अवैध शराब परिवहन: 70 पौवा देशी मदिरा और मोटरसायकल जब्त, आरोपी न्यायिक रिमांड पर


दुर्ग । दिनांक 11.05.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG 07 CT 5837 में अवैध रूप से एक आसमानी रंग की प्लास्टिक बोरी में शराब भरकर मोटरसायकल के सामने रखकर दादर से नंदौरी की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दादर रोड जय स्तंभ चौक के पास रोड किनारे उक्त व्यक्ति को पकड़ा।

पूछताछ में उसने अपना नाम दानिक वर्मा बताया। बोरी की जांच करने पर उसमें 70 पौवा देशी मदिरा, प्रत्येक में 180 एमएल शराब (कुल 12.600 बल्क लीटर) पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 7000 रुपये है। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पुरानी पल्सर मोटरसायकल (कीमत 75,000 रुपये) समेत कुल 82,000 रुपये की सामग्री जब्त की गई।

आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत पाया गया। उसे अपराध क्रमांक 198/25 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना पुरानी भिलाई के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एवं उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:
दानिक वर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *