
दुर्ग । देना बैंक के पीछे, स्वीपर मोहल्ला छावनी में हत्या के प्रयास के मामले का थाना छावनी पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है।
आज छावनी निवासी सुनिता द्वारा थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि चर्च के पास टूटी हुई बोरिंग के पास येशु बैठा था, तभी अभिषेक वहां आकर उसे अपने घर जाने को कहने लगा। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
विवाद के दौरान येशु के पुत्र ने अपने पिता को चाकू लाकर दिया, जिससे अभिषेक पर पेट में जानलेवा हमला किया गया। साथ ही एक किशोर द्वारा पत्थर से वार किया गया।
रिपोर्ट के आधार पर थाना छावनी में आरोपियों येशु, शोभा एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 209/2025, धारा 296, 351(3), 115(2), 109, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
तीनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
- येशु, 36 वर्ष
- शोभा, 36 वर्ष, सड़क-08, जोन-11, स्वीपर मोहल्ला, छावनी
- विधि से संघर्षरत बालक