
दुर्ग । खुर्सीपार थाना क्षेत्र में चिटफंड के एक मामले में वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेन्द्र बिसे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने लोगों को निवेश पर अधिक पैसे का लालच देकर रकम हड़प ली थी और 2022 से फरार था।
दिनांक 22.08.2022 को शहनाज, निवासी गौतम नगर खुर्सीपार सहित अन्य लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की। इस आधार पर थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 369/2022 धारा 420 भादवि एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि कंपनी का संचालन जितेन्द्र बिसे (उम्र 45 वर्ष), निवासी डॉ. अम्बेडकर नगर 194, थाना एमजीआई, जिला इंदौर, मध्यप्रदेश द्वारा किया जा रहा था, जो घटना के बाद से फरार था। सूचना मिलने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी पहले से ही थाना जशपुर जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 52/2018 में केन्द्रीय जेल जशपुर में बंद है।
प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में खुर्सीपार थाना पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
जितेन्द्र बिसे, उम्र 45 वर्ष
निवासी – डॉ. अम्बेडकर नगर 194, थाना एमजीआई, जिला इंदौर, मध्यप्रदेश