कुगदा भरतपुर कुम्हारी में हत्या के प्रयास का आरोपी अजय यादव गिरफ्तार


दुर्ग । कुगदा भरतपुर, कुम्हारी निवासी ललित सेन (उम्र 56 वर्ष) ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पारिवारिक विवाद के चलते अजय यादव उर्फ लाला ने कांता यादव पर सिर में सब्बल से कई बार वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। जब कांता यादव अचेत होकर गिर पड़ी, तो आरोपी ने उसे मृत समझकर घसीटते हुए रेलवे लाइन मैदान में फेंक दिया।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी अजय यादव के विरुद्ध थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 73/2025, धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे (थाना प्रभारी कुम्हारी), सउनि सुभाष बोरकर, आरक्षक पंकज पटेल और विकास शेण्डे की भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी
अजय यादव, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम कुगदा, भरत नगर वार्ड 20, कुम्हारी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *