
भिलाई। दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने शनिवार को यह आदेश जारी किया। इस फेरबदल में 9 निरीक्षक (टीआई), 5 सब इंस्पेक्टर (एसआई), 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) और एक प्रधान आरक्षक का ट्रांसफर किया गया है।
बता दें कि इससे पहले 29 अप्रैल को भी 4 टीआई और 2 एसआई के तबादले किए गए थे।
जारी आदेश के अनुसार:
- निरीक्षक ममता अली को दुर्ग कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें पहले वैशाली नगर से अमलेश्वर भेजा गया था।
- निरीक्षक राजकुमार लहरे को जामगांव आर से पद्मनाभपुर जैसे बड़े थाने की कमान मिली है।
- दुर्ग कोतवाली के टीआई विजय यादव को सुपेला थाना भेजा गया है।
- सुपेला के प्रभारी राजेश मिश्रा को जामुल थाना का प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक प्रकाश कांत को रानीतरई से जेवरा सिरसा चौकी भेजा गया है।
- शिव चंद्रा को मोहन नगर से जामगांव आर भेजा गया है।
- भानुप्रताप साव को रक्षित केंद्र दुर्ग से अंडा थाना सौंपा गया है।
- केशव राम कोसले को पद्मनाभपुर से मोहन नगर की जिम्मेदारी मिली है।
- रमेश निषाद को रक्षित केंद्र से ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया गया है।