
रायपुर । रायपुर के कमल विहार (कौशल्या विहार) सेक्टर-9 में रविवार को एक डॉक्टर पर हमला कर दिया गया। डॉक्टर सुजीत परिहार ने आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद प्रेमी युगल को टोका तो दोनों ने उन पर लात-घूंसे बरसाए और सिर पर पत्थर मारकर उन्हें घायल कर दिया।
डॉक्टर की समझाइश से भड़के प्रेमी युगल
डॉक्टर सुजीत परिहार जब इलाके से गुजर रहे थे, तब उन्होंने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और सामाजिक मर्यादा के तहत उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रेमी युगल को समझाइश रास नहीं आई और उन्होंने डॉक्टर पर हमला कर दिया।
हमलावर युवक गिरफ्तार
वहीं घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत हमलावर युवक मोहन यादव को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पहले से स्वीकृत थाना अब तक शुरू नहीं किया गया है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।