
दुर्ग । दिनांक 27.04.2025 को गोविन्द यादव ने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए और किसी को जानकारी देने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 163/2025, धारा 69, 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहन नगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी गोविन्द यादव की तलाश कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इसके अतिरिक्त थाना मोहन नगर क्षेत्र के अन्य प्रकरणों में वांछित तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा (थाना प्रभारी मोहन नगर), महिला प्रधान आरक्षक भेनू ठाकुर, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे, आरक्षक शकील खान और आरक्षक अमित कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
आरोपी का विवरण:
गोविन्द यादव, पिता – शिव यादव, उम्र – 38 वर्ष, निवासी – सिकोला बस्ती वार्ड 15, मोहन नगर।