
पुलिस की तत्परता से मौके पर पकड़ा गया आरोपी
भिलाई । दिनांक 28.04.2025 को प्रातः समय श्रवण कबाड़ी के पास, कृष्णा नगर सुपेला के सार्वजनिक स्थान पर राज निर्मलकर द्वारा स्टील के धारदार चाकू को लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी राज निर्मलकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी के विरुद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 485/2025 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे केन्द्रीय जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह, आरक्षक अजीत सिंह तथा बसंत कुमार मढ़रिया की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपी का विवरण
- नाम : राज निर्मलकर
- पिता का नाम : राजेश निर्मलकर
- आयु : 22 वर्ष
- पता : कृष्णा नगर, सुपेला