
भिलाई । थाना पुरानी भिलाई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमान मंदिर, दादर रोड के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसों का दांव लगाकर ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी खुर्सीपार अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडेय, प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर तथा अन्य पुलिस स्टाफ की टीम गठित की गई।
पुलिस टीम शासकीय एवं निजी वाहनों के माध्यम से हनुमान मंदिर के पास दादर रोड पहुंची, जहां मौके पर कुछ लोग अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। पुलिस की कार्रवाई को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, किन्तु घेराबंदी कर 9 जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों से बरामद सामग्री:
- कुल नगद राशि: ₹1,34,753
- 52 पत्ती ताश का सेट
- 1 स्कूटी वाहन
- 3 मोटर साइकिल
- 8 मोबाइल फोन
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 173/2025, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पृथक से की गई है।
गिरफ्तार आरोपीगण:
- जी रामा रेड्डी, पिता स्व. जी एन राव, उम्र 55 वर्ष, निवासी रेलवे कॉलोनी जोन 01, 592/एफ, चरोदा
- मोह. युनुस कुरैशी, पिता मोह. युसुफ कुरैशी, उम्र 57 वर्ष, निवासी बीएमवाय चरोदा रेलवे कॉलोनी जोन 02
- फरीद अहमद, पिता जमिल अहमद, उम्र 39 वर्ष, निवासी चरोदा बस्ती नेहरू चौक
- अनिल वैद्य, पिता मनीराम वैद्य, उम्र 40 वर्ष, निवासी जोन 01, साईं मंदिर के पास, चरोदा
- भूपेन्द्र वर्मा, पिता स्व. दीपक वर्मा, उम्र 33 वर्ष, निवासी चरोदा बस्ती सरस्वती चौक
- जी व्ही प्रसाद राव, पिता जी व्ही कोंडया, उम्र 46 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चरोदा
- प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी, पिता स्व. दुधिया प्रधान, उम्र 68 वर्ष, निवासी राजीव नगर चरोदा जोन 02
- शंकर कुमार, पिता स्व. लोतन राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी जी केबिन, चरोदा
- बंशी, पिता बीरन, उम्र 51 वर्ष, निवासी कुम्हारी चौक