
जगदलपुर। शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरखूंटी इलाके में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किराए के मकान में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने एक पॉइंटर की मदद से आरोपी युवती से संपर्क साधा। युवती ने अपना नाम कविता साहू बताया और ग्राहक को एक बार के लिए 1500 रुपए में लड़की उपलब्ध कराने की बात कही। तय योजना के तहत पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर बताए गए पते पर पहुंचे और सौदा तय होने पर 1500 रुपए आरोपी को सौंपे। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
रेड के दौरान मौके से कविता साहू उर्फ मानसी, पूजा नाग उर्फ मोना, केश कुमारी उर्फ किरण कोर्राम उर्फ मान्या, प्रवीण ए. पी. प्रकाश एस. और विपिन एम. जी. को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी कविता साहू ने कबूला कि वह पूजा नाग और केश कुमारी को देह व्यापार के लिए रखती थी, जबकि प्रवीण और विपिन नियमित ग्राहक थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4500 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। चूंकि मामला जमानती था, इसलिए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।