
बीजापुर । छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे देश के सबसे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ऑपरेशन में 10 से 12 हजार जवान शामिल हैं, जिन्होंने बड़े कैडर के नक्सली लीडरों समेत 1500 नक्सलियों को पहाड़ी एरिया में घेर रखा है।
गुफा में नक्सलियों की मौजूदगी के निशान
सुरक्षा बल के जवानों ने 5 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। यहां नक्सलियों की मौजूदगी के निशान मिले हैं, हालांकि नक्सलियों ने सुरक्षा बल के पहुंचने से पहले ही अपना ठिकाना बदल लिया। गुफा में एक हजार से अधिक लोग कई दिनों तक पनाह ले सकते हैं और इसमें पानी से लेकर आराम करने लायक सुविधाएं भी मौजूद हैं।
मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया
सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 3 के शव समेत हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षा बल के जवान अब नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं और 2 हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर गोलीबारी और बमबारी कर उनका खात्मा किया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री का अल्टीमेटम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलियों का खात्मा करने का अल्टीमेटम दिया है। इसी के तहत अब फोर्स को फ्री हैंड दिया गया है और छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में फोर्स एक्शन मोड पर है ¹।