
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से एक भयानक त्रासदी सामने आई है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो नाबालिग बच्चे अकीब अहमद और मोहम्मद साकिब भी शामिल हैं। यह घटना बगना गांव में हुई जब लगातार हो रही बारिश और बादल फटने के कारण घर ढह गया। भारतीय सेना और प्रशासनिक दलों ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी लैंडस्लाइड की वजह से लगभग दर्जन भर स्थानों पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने जानकारी दी कि पांच जगहों पर हाईवे बाधित है और मौसम में सुधार होते ही इसे साफ किया जाएगा। धरम कुंड में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें से दस मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं जबकि बाकी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के कार्यालय ने बताया कि रामबन में हुई इस त्रासदी से वे बेहद दुखी हैं और जल्द ही हालात को ठीक करने राहत और मरम्मत योजनाओं की समीक्षा करने की बात कही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया है और बताया कि जिला प्रशासन एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों ने राहत कार्यों में तेजी ला रही है और सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी इस घटना पर दुख जताया है और बताया कि रामबन और बनिहाल इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और सरकार के विधायक-मंत्री भी इलाके का दौरा कर लोगों की मदद करेंगे।