
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 महिला नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों के नाम हैं ¹:
- लक्ष्मी वंजामी (19) – ओरछा निवासी, नेलनार एलओएस सदस्य
- सन्नी उर्फ जमली पोड़ियाम (30) – धनोरा निवासी, नेलनार एलओएस सदस्य
- कुम्मे पोड़ियाम (19) – ओरछा निवासी, परलकोट जन मिलिशिया सदस्य
- सुकाय पोड़ियाम (20) – ओरछा निवासी, कुतुल एलओएस सदस्य
- अनिता उसेंडी (23) – ओरछा निवासी, नेलनार एरिया कमेटी रिकरूट
आत्मसमर्पण के कारण
पिछले कुछ वर्षों में अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में तेजी से विकास कार्य, सड़क निर्माण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभाव से नक्सलियों का संगठन से मोहभंग हो रहा है। इसी के चलते ये महिला नक्सली आत्मसमर्पण करने को मजबूर हुईं ²।
सरकार की पहल
आत्मसमर्पण करने पर सभी को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए का चेक दिया गया। उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। साल 2025 में अब तक 87 बड़े-छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।