
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के हाथबाय जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से प्लास्टिक समान और टूटी हुई चूड़ी बरामद की गई। यह वस्तुएं किसी वारदात की आशंका को बढ़ावा दे रही हैं ¹।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीण महुआ बीनने के लिए जंगल गए थे, जहां उन्हें युवती की अधजली लाश दिखाई दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को प्रिजर्व कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदा लोगों की जानकारी भी ले रही है, ताकि शव की पहचान की जा सके। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।