जांजगीर-चांपा में परिवार की हत्या के दोषी देशराज कश्यप को 4 बार आजीवन कारावास

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले के देवरी गांव में दो साल पहले हुए एक दिल दहला देने वाले अपराध के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। देशराज कश्यप नामक व्यक्ति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी मोंगरा बाई और तीन बेटियों पूजा, भाग्य लक्ष्मी और याचना की हत्या कर दी थी। घटना 31 जुलाई 2023 की रात की है, जब देशराज ने फावड़े से अपने परिवार के सदस्यों को मार डाला था।

पुलिस के अनुसार, देशराज अपनी पत्नी मोंगरा बाई और तीन बेटियों के साथ देवरी गांव में रहता था। 31 जुलाई 2023 की रात खाना खाने के बाद मोंगरा बाई और तीनों बेटियां कमरे में सोने के लिए चली गईं। रात में ही देशराज उठा और फावड़े से सो रही पत्नी और तीनों बेटियों को मार डाला।

पड़ोसियों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी, जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गई। क्योंकि घर में मोंगरा बाई और उसकी तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पूरे कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ था।

हत्याकांड के बाद देशराज फारार हो गया था, जिसे पुलिस ने 2 अगस्त 2023 को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। अब कोर्ट ने उसे अर्थदण्ड सहित 4 बार आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला बलौदा थाना अंतर्गत पंतोरा चौकी क्षेत्र में हुए इस अपराध के मामले में आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *