गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग का था आरोपी

पलामू । पलामू में झारखंड पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव को ढेर कर दिया गया है। अमन साव पर रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग का आरोप था और उसे रायपुर से रांची ले जाने के लिए झारखंड पुलिस रवाना हुई थी ।

इस दौरान पुलिस की गाड़ी का पलामू के पास एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद अमन साव ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया [1]।

अमन साव पर 50 से अधिक मामले रांची सहित राज्य के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए सक्रिय था [1]।

पुलिस के अनुसार, अमन साव का गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों को रंगदारी के लिए टारगेट कर रहा था। अगर इन्हें रंगदारी नहीं मिलती है तो गिरोह के गुर्गे या तो उन कारोबारियों के दफ्तर पर फायरिंग कर धमका रहे हैं या फिर उन्हें ही गोली मार रहे हैं [1]।

पिछले 6 माह में रंगदारी मांगने और गोली चलाने के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अमन गिरोह के खौफ से कई कारोबारियों ने अब घर से निकलना भी कम कर दिया है। उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं उन पर कोई रंगदारी नहीं देने को लेकर फायरिंग ना कर दे [1]।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *