
बिलासपुर । बिलासपुर के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां 5 साल की बच्ची कनिका की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया होगा।
निर्माणाधीन मकान में बच्ची की लाश मिली है, जो छत पर पूरी रात पड़ी रही। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में बिल्डर के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।