
जशपुर । जशपुर जिले के गम्हारिया स्कूल के पास एक ट्रक और फल लदे पिकअप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और घायल अवस्था में गाड़ी फंसे थे।
एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा ने स्वयं घटना स्थल पहुंचकर घायल व्यक्ति को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन का चालक गंभीर अवस्था में पिकअप में फंसा था, जिसे पुलिस की टीम व उपस्थित लोगों के सहयोग से गैस कटर से गाड़ी के दरवाजे को काटकर, चालक को निकाला गया तथा तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के द्वारा ट्रैफिक क्लियर कराया जा रहा है। दोनों घायल वाहन चालकों को सकुशल बाहर निकलकर यथा शीघ्र इलाज हेतु हॉस्पिटल पहुंचाने में एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, सहायक उप निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक रवि, यातायात पुलिस के स्टॉफ व हाइवे पेट्रोलिंग टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।