
दुर्ग । भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वाधान में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित 38 में राष्ट्रीय खेल हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की जूडो टीम में तनु रानी साहू, दिव्या कुमारी ,अनमोल सिंह एवं भूपेंद्र नेताम का चयन किया गया है। टीम के प्रशिक्षक एवं प्रबंधक श्वेता विजय नाग एवं एस आर सोनी है।
राष्ट्रीय खेल हेतु चयनित जूडो खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ द्वारा जनता शिक्षण समिति द्वारा संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित अरर्डेंसी जुडो अकैडमी में सात दिवस का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेष प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत राज्य के वरिष्ठ जूडो प्रशिक्षक विजयनाग, पी किशोर, शेख शरीफ एवं किरण शर्मा द्वारा विशेष टिप्स दिए गए। राष्ट्रीय खेल में जूडो प्रतियोगिता 8 फरवरी से 13 फरवरी तक देहरादून में आयोजित है।
38 वे राष्ट्रीय खेल हेतु चयनित खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को रायपुर लोकसभा के सांसद एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के तत्वाधान में किट प्रदान कर विजय की शुभकामनाएं प्रदान की है। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रदेश जूड़ो संघ के अध्यक्ष श्री अरुण द्विवेदी ने विशेष रूप से खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए उन्हें अपनी योग्यता का पूर्ण प्रदर्शन करने की बात कहते हुए मोटिवेट किया उन्होंने कहा उनके प्रशिक्षक द्वारा कराए गए जूडो ट्रेनिंग यदि उन्होंने ईमानदारी से उसका अभ्यास किया है तो आपका प्रदर्शन प्रदेश को गौरवान्वित जरूर करेगा। इस अवसर पर जनता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ एम एस द्विवेदी जनता स्कूल के प्राचार्य सी पी चौधरी उपप्राचार्य अरुण कुमार जे एन मिश्रा , रायपुर जूडो संघ के अध्यक्ष अनीश मेनन नेखिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
