
कोंडागांव । कोंडागांव जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। बुजुर्ग समझाइश देने पहुंचा तो बेटे ने उस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंगूराम नेताम और उसकी पत्नी जयंती मरकाम का घरेलू बात को लेकर विवाद चल रहा था। युवक अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर रहा था। विवाद बढ़ता देख युवक के पिता पसऊराम मरकाम इनके पास पहुंचे। बेटे को बहू से झगड़ा करने के लिए मना किया। समझाइश दी। लेकिन बेटा नहीं माना। उसने अपने पिता के साथ ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने घर पर रखे डंडे से पीटा की बेदम पिटाई करनी शुरू कर दी। बुजुर्ग के सिर में डंडे से इतना मारा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवक की पत्नी जयंती ने बेनूर पुलिस थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।